Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
12 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



कोलंबिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग रायपुर में प्रथम एलुमनी मीट - फ्लैश बैक फिस्टा 2025 का आयोजन

रायपुर: कोलंबिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने जनप्रगति एजुकेशन सोसाइटी (जेपीईएस) के तत्वावधान में अपने पूर्व छात्रों का सम्मेलन प्रथम एलुमनी मीट - फ्लैश बैक फिस्टा 2025  का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक पूर्व छात्रों की उत्साही भागीदारी देखी गई और इसका उद्देश्य पूर्व छात्रों और उनके मातृ संस्था के बीच बंधन को मजबूत करना था।

कार्यक्रम एलुमनी मीट - फ्लैश बैक फिस्टा 2025 का शुभारंभ किशोर जादवानी (चेयरमैन, कोलंबिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूसन), हरजीत सिंह हुरा (सेक्रेटरी  कोलंबिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूसन), प्राचार्या डा. श्रीमती अनीता धागमवार कोलंबिया कालेज आफ नर्सिंग रायपुर के द्वारा सरस्वती माता की वंदना एवं दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। बी.एससी. नर्सिंग छटवें सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा एक सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

स्वागत भाषण किशोर जादवानी तथा अध्यक्षीय भाषण हरजीत सिंह हुरा ने दिया। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अनीता धागमवार ने अपने संबोधन में संस्थागत विकास में पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा, हमारे पूर्व छात्र हमारी विरासत के राजदूत हैं - उनकी सफलता दुनिया के लिए हमारे मूल्यों की बात करती है।

पूर्व छात्रों से बातचीत के सत्र आयोजित किए गए, जहां पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों को प्रेरित करते हुए अपनी पेशेवर यात्राएं और अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम में जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन और मनोरंजक खेल भी शामिल थे, जिससे उत्सव में एक आनंदमय भावना जुड़ गई। यह बैठक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुई, जो पुरानी यादों और कृतज्ञता से भरी हुई थी, क्योंकि प्रतिभागियों ने अपने कॉलेज की यादों को फिर से याद किया।

एलुमनी मीट की सफलता का श्रेय अध्यक्ष श्रीमती दीपाली मसीह, अनमोल नंद, श्रीमती ऋचा एंजल राम , श्रीमती दानिया राज, श्रीमती सुनिधि राई, श्रीमती अंजलि वर्मा, श्रीमती हेमलता साहू, राहुल जार्ज, कु. चंदना साहू, श्रीमती गरिमा बिसेन, कु. अंबर शर्मा, नवीन सिंह, कु. अंजलि वर्मा, कु. श्वेता एवं समस्त टीचर्स के टीम वर्क को जाता है। एलुमनी मीट में सभी पूर्व छात्र-छात्रओं नें अपने-अपने यादगार पलों एवं अनुभवों को साझा किया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva