Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
14 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



टीवीएस का नया ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर कई खूबियों के साथ लॉन्च...

रायपुर: टीवीएस मोटर कंपनी में एक भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्टिक स्कूटर को लॉन्च किया। जिसकी एक्स शो रूम कीमत एक लाख सोलह हाजर तीन सौ रुपए है। यह इलेक्टिक स्कूटर टीवीएस के सभी अधिकृत शो रूम में उपलब्ध है।

कार्यक्रम के इस अवसर पर TVS कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अशोक महतो, जोनल मैनेजर EV Sharukh R Kapadia, TM Sales Rohit Mishra, EV TM Bilaspur Kanhaiya Sahu and EV TM Raipur Ayush Verma सहित Raipur, Durg and Bilaspur के सभी EV डीलर्स उपस्थित थे। 

ऑर्बिटर इलेक्टिक स्कूटर में मुख्य विशेषताएँ :- टीवीएस ऑर्बिटर को स्मार्ट, टिकाऊ और शहरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपनी 3.1 kWh बैटरी से 158 किलोमीटर की सेगमेंट-बेस्ट IDC रेंज प्रदान करता है। इसमें उन्नत सुरक्षा और तकनीक शामिल है, जिसमें क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, 34-लीटर का विशाल बूट स्पेस, ब्लूटूथ इंटीग्रेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल हैं। 

ऑर्बिटर उद्योग में पहली बार 14 इंच के फ्रंट व्हील, टेलीस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर और उन्नत एलईडी लाइटिंग के साथ बेहतरीन सवारी आराम प्रदान करता है। छह रंगों में उपलब्ध, यह मॉडल आधुनिक यात्री-अनुकूल डिज़ाइन और अत्याधुनिक वायुगतिकीय दक्षता प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए, ग्राहक टीवीएस मोटर की वेबसाइट पर जा सकते हैं या अधिकृत टीवीएस डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva