Home >> Sports

06 May 2023   Admin Desk



श्रीमंत झा ने एशियाई पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

रायपुर RAIPUR: जाने-माने उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के समर्थन से देश के अनुभवी पैरा-आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने अपने खाते में एक और पदक जोड़ लिया है। श्रीमंत झा ने संयुक्त अरब अमीरात के अजमान में आयोजित एशियाई पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में पीआईयू स्टैंडिंग 90 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। श्रीमंत झा ने प्रभावशाली मुकाबले में कजाकिस्तान के निकिता चेबाकोव को हराया। पदक विजेता श्रीमंत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "मैं जिन्दल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिन्दल का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी क्षमता पर विश्वास किया और सभी बड़े टूर्नामेंटों में मुझे प्रोत्साहित और समर्थन दिया। यह मेरे लिए विशेष जीत है क्योंकि यह एक साल के अंतराल के बाद मिली है। अब मैं आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करूंगा और निश्चित रूप से जेएसपी और भारत को फिर से गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगा। "श्रीमंत झा दुनिया के नंबर-3 और एशिया के नंबर-1 पैरा-आर्म रेसलर हैं। उन्होंने अब तक 41 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं।



Photo Gallery

Advertisement


Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva