रायपुर Raipur: सिक्किम प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा ईस्ट जोन सिक्किम पिकलबॉल चैंपियनशिप सिक्किम ओपेन का आयोजन 27 से 29 मई तक पेक्योंग सिक्किम मे किया गया।
जिसमें विभिन्न आयु समूहों में छग की महिला एवम पुरुष, बालक एवम बालिकाओ ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ टीम से मोहम्मद फहीम हककानी, राधेश्याम, रामकेश कुशवाहा, जयेश अशफलिया आकाश, हुजैफा, भावना चौहान, शिल्पी मतरेजा, संस्कृति तायल ने भाग लिया। जो अंडर 19, ओपन, +४०, +६० के समूहों की प्रतियोगिता में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ पिकलबॉल संघ के महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा के प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिलाओं के 35+ आयु समूह छत्तीसगढ़ की शिल्पी मटरेजा गोल्ड एवम भावना चौहान को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ।
50 प्लस पुरुष सिंगल्स में छत्तीसगढ़ के जयेश अशफलिया को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। वहीं 14 वर्ष बालिकाओ के सिंगल्स में छत्तीसगढ़ की संस्कृति तायल फाइनल में पहुच गयी।
छत्तीसगढ़ पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा, संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा, महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश पिकलबॉल के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva