Home >> State >> Uttar Pradesh

29 May 2023   Admin Desk



UP News: लखनऊ एयरपोर्ट के आसपास मीट दुकानें हटाने का दिए निर्देश

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow: राजधानी लखनऊ में हवाई अड्डा पर्यावरण समिति की बैठक में एयरपोर्ट के आसपास कूड़े के ढेर और मीट की दुकानों का मुद्दा उठा। अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव की अध्यक्षता में कमिश्नर दफ्तर सभागार में यह बैठक हुई ।

इस दौरान अपर आयुक्त ने नगर निगम व अन्य विभागों को बिना देरी ऐसी दुकानें हटाने और कचरा सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा तय सीमा से ऊंचे भवनों, हवाई अड्डे की सीमा के पास अवैध वाहन पार्किंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

अपर आयुक्त ने कहा कि हवाई अड्डे के करीब पक्षियों और वन्य जीवों को आकर्षित करने वाले कचरे के कारण विमान यात्रियों को जोखिम हो सकता है । उड़ते हुए पक्षी विमान से टकरा सकते हैं। ऐसे में गंभीरता से जल्द कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट से जल निकासी लाइन को मुख्य शहर की लाइन से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में लखनऊ एयरपोर्ट, डीजीसीए के अधिकारी भी मौजूद रहे ।




Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva