June 02, 2023   Admin Desk



CG News: जीरो शार्टेज वाली समितियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि: बैजनाथ चन्द्राकर

* सहकारी सोसायटी के नवनियुक्त अध्यक्षों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

रायपुर Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य में सहकारी समितियों की वित्तीय स्थिति को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य के ऐसी सहकारी समितियां जहां खरीदी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में जीरो शॉर्टेज रहा है, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह बाते अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने सहकारी समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कही।

सहकारी सोसायटी के नवनियुक्त अध्यक्षों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र पंडरी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान में 30 मई से 1 जून तक आयोजित हुआ। यहां रायगढ़, पुसौर एवं धरमजयगढ़ से आए 27 प्राथमिक कृषि साख समितियों के अध्यक्षों (प्राधिकारियों) को विषय विशेषज्ञों द्वारा नेतृत्व क्षमता विकास, सोसायटीज बायलॉज, अध्यक्ष की शक्तियां, समिति की पूंजी, निधियां, प्रबंधन, ऋण वितरण व वसूली पर प्रशिक्षण दिया गया।

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों का पुनर्गठन कर 725 नवीन समितियां बनाई गई। सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंकों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय की राशि का भुगतान किसानों के खाते में  नियमित रूप से अंतरण किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में खरीफ की समस्त फसलों सहित उद्यानिकी फसलों, कोदो-कुटकी, रागी के उत्पादक कृषकों को प्रति एकड़ के मान से  कृषि आदान सहायता प्रदान की जा रही हैं। इन व्यवहारिक नीतियों से छत्तीसगढ़ के गाँव, गरीब और किसान समृद्ध हुए और सोसायटियां मजबूत हुई। गौठानों में विविध प्रकार के रोजगार मूलक कार्य किये जा रहे हैं, इससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है।

प्रशिक्षण में अपेक्स बैंक के डीजीएम व प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक भूपेश चंद्रवंशी, उप निदेशक ए.के. लहरे, एजीएम व शाखा प्रबंधक पंडरी अजय भगत, प्रशासनिक अधिकारी विमल सिंह तथा लेखा अधिकारी प्रभाकर कांत यादव मौजूद थे।



Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE