Home >> State >> Uttar Pradesh

06 June 2023   Admin Desk



Sarojani Nagar: बड़ी धूमधाम से मनाया गया सरोजनी नगर प्रभारी निरीक्षक का विदाई समारोह

* नवनिर्वाचित थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी का किया गया भव्य स्वागत

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

सरोजनीनगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ, जिसके तहत प्रभारी निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया। इस अवसर पर सोमवार को थाना सरोजनी नगर परिसर में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य का भव्य विदाई कार्यक्रम किया गया । एवं नवनिर्वाचित सरोजिनी नगर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी का भी भव्य स्वागत किया गया। जिसमें पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय व्यापारी व पत्रकार बंधु सम्मिलित होकर फूल माला पहना कर भीनी भीनी विदाई दी गई।

इस दौरान सभी की आंखें नम रही ,आए हुए लोगों ने कहा कि उनके करीब 18 महीने के कार्यकाल को लोगों को सीख लेना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। थाना प्रभारी ने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण किया। हिंदू मुस्लिम का कोई भी त्यौहार रहा हो। तो सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया आज विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने पहुंचकर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य को भीनी भीनी आंखों से विदाई दी। क्षेत्र के जनता का प्यार देखकर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य की आंखें भी नम हो गई । जाते जाते उन्होंने सभी को गले लगाया। निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनी नगर विधानसभा व्यापार अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, बब्बू सिंह यादव सहित अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु संतोष उपाध्याय, विश्वजीत राव, धर्मेंद्र तिवारी, शैलेंद्र कुमार, पवन तिवारी, चंदन सहित स्थानीय पुलिस अतिरिक्त इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह, अनवर अहमद और चौकी इंचार्ज अशोक कश्यप, अमरकांत त्यागी, अभय बाजपेई, हरिश्चंद्र, राम शरण मौर्य, अनिरुद्ध सिंह सेंगर, दीपेंद्र सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम में वासुदेव पाठक को सब इंस्पेक्टर बनने पर हार्दिक शुभकामनाए और बधाई दी गई।




Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva