Home >> State >> Uttar Pradesh

06 June 2023   Admin Desk



Lucknow: हिस्ट्रीशीटर ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर किया संपादक पर हमला, तमंचा लहराते हुए फरार

* सरोजनीनगर पुलिस टीम जांच में जुटी, बिधिवत हो रही है कार्यवाही

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

सरोजनीनगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ में जहां एक के एक बाद एक घटनाएं हो रही वहीं लखनऊ पुलिस प्रशासन घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों व भूमाफियाओं पर मुकदमा कर जेल भेज रही है। ऐसे ही एक मामला सरोजनी नगर थाना के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी में घटना घटित हुई। थाना सरोजनी नगर थाना में दिए गए तहरीर के अनुसार बीते दिन रविवार सुबह विश्वजीत राव पुत्र स्व. पारसनाथ राव निवासी-244 चन्द्र शेखर आजाद नगर कालोनी दरोगा खेड़ा थाना सरोजनी नगर का रहने वाला है, जो अपने बड़े भाई राव अजीत कुमार सिंह के साथ अपने विद्यालय पारस नाथ मेमोरियल एकेडमी दरोगा खेड़ा लखनऊ के सामने रोड पर टहल रहे थे कि उसी समय विरेन्द्र यादव पुत्र सन्तु उसके साथ गोपी चन्द पुत्र मैकू लाल व महेन्द्र पुत्र राम शरण निवासी ग्राम कनेरी थाना नगराम लखनऊ अपने लगभग 6 से 7 अन्य अज्ञात साथियों के साथ मोटर साइकिल से आया और प्रार्थी की भूमि को साथ आये लोगों के साथ जमीन की नाप जोक करने लगे।

प्रार्थी अपने भाई के साथ मौके पर जाकर अपनी जमीन की नाप जोक करने का कारण पूछा तो विरेन्द्र यादव व उसके साथ आये सभी लोग अभद्र भाषा का उपयोग करने लगे व प्रार्थी के साथ धक्का मुक्की करने लगे। इसी बीच विरेन्द्र यादव अपने पास लिए देशी असलहा को निकालकर हवाई फायर किया। इसके बाद असलहा लहराते आरोपित मौके से भाग निकले और अपने 6 से 7 अज्ञात साथियों के साथ वहाँ से फरार हो गया।

विरेन्द्र यादव नगराम थाने का हिस्ट्री शीटर है तथा उसके ऊपर गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। इसके विरूद्ध विश्वजीत राव के भाई राव अजीत सिंह ने धोखाधड़ी का मुकदमा पूर्व में सरोजनी नगर थाने में भी लिखवाया था। जिससे यह बदला लेने की फिराक में था तथा प्रार्थी की जमीन पर गुण्डई के बल पर कब्जा करना चाहता है। बड़ा भाई राव अजीत सिंह आर्यन टीवी नेशनल चैनल का मैनेजिंग एडिटर उत्तर प्रदेश है व जब कि छोटा भाई विश्वजीत राव विन्द्यवासिनी जागरण का सम्पादक है। दोनो भाई को अक्सर जनता के बीच में आना जाना रहता है, इसलिए थाना प्रभारी को तहरीर के माध्यम से सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत करने व सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पुलीस विधिवत कार्यवाही कर रही है।




Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva