ताइवान में समुद्री तूफान हाइकुई को देखते हुए लगभग तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस तूफान से ताइवान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में भारी वर्षा होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। तूफान हाइकुई के, ताइवान के सुदूर दक्षिण-पूर्वी पर्वतीय क्षेत्रों में तट से टकराने की संभावना है। ताइवान के राष्ट्रपति ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने और खासकर तटवर्ती इलाकों में, पहाड़ों पर अथवा मछली पकड़ने के लिए न जाने की सलाह दी है। ताइवान की दो मुख्य घरेलू एयरलाइनों-यूएनआई एयर और मैंडरिन एयरलाइंस ने अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। निकटवर्ती द्वीपों के लिए फेरी सेवा भी रद्द कर दी गई है। बाढ़ से राहत और बचाव के लिए सेना की सेवाएं ली जा रही हैं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva