Home >> State >> Uttar Pradesh

13 September 2023   Admin Desk



UP NEWS: बिजनौर गोलीकाण्ड में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय

बिजनौर, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में विनीत जायसवाल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के कुशल निर्देशन में व शशांक सिंह अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व विनय कुमार द्विवेदी सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के पर्यवेक्षण में अरविंद कुमार राणा थाना प्रभारी बिजनौर द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ थाना स्थानीय के मु.अ.सं.-216/23 धारा 147/148/149/307 भादवि में नामित अभियुक्त विशम्भर दयाल यादव पुत्र स्व. महावीर यादव जंगलीखेड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। घटना में 08 सितम्बर 2023 की शाम थाना बिजनौर लखनऊ के ग्राम मुल्लाहीखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर मनोज कुमार यादव पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी न्यू नटकुर थाना बिजनौर लखनऊ के मकान पर अभियुक्त सुमित यादव ने अपने साथियों सहित कुन्दन सिंह यादव पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम अनूपखेड़ा माती थाना बिजनौर लखनऊ व मनोज कुमार यादव के ऊपर जान से मारने की नीयत से कई फायर किये गये जिसमें कुन्दन सिंह यादव व मनोज कुमार यादव उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है तथा अभियुक्तगण मौके से भाग गये थे। इस सम्बन्ध में मजरूब कुन्दन सिंह यादव उपरोक्त द्वारा थाना हाजा पर तहरीर देकर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों के विरूद्ध मु.अ.सं.- 216/23 धारा- 147/148/149/307 भादवि बनाम । सुमित यादव पुत्र भगवानदीन निवासी लालबाग थाना दुबग्गा लखनऊ, विनोद यादव पुत्र प्रभु निवासी सरवन नगर थाना बिजनौर लखनऊ, विशम्बर निवासी बलवन्त खेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ एवं दो साथी अन्य नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। घटना से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बिजनौर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगण के पर्यवेक्षण व निर्देशन में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जंगलीखेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। शेष अभियुक्तगण की तलाश जारी है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva