10 November 2023   Admin Desk



पोलोः रोमांचक सर प्रताप सिंह कप में जिन्दल पैंथर ने अपोलो स्पार्टंस को 10-9 से हराया

* जिन्दल पैंथर के कैप्टन नवीन जिन्दल को “मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर” का खिताब

रायपुर RAIPUR: पोलो खिलाड़ी नवीन जिन्दल के नेतृत्व में जिन्दल पैंथर ने सलीम आजमी, अर्जुन पुरस्कार विजेता सिमरन शेरगिल और सैंटियागो मरांबियो के आक्रामक खेल की बदौलत सर प्रताप सिंह कप के लिए हुए मैच में अपोलो स्पार्टंस को 9 के मुकाबले 10 गोल से हरा दिया। श्री जिन्दल को इस अवसर पर “मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर” का खिताब प्रदान किया गया। 

नई दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में आज प्रस्तावित यह मैच बारिश के कारण जिन्दल पोलो ग्राउंड, नोएडा में आयोजित किया गया। इस मैच में दोनों ही तरफ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन जिन्दल पैंथर की टीम 10-9 से यह मैच जीत गई। अपोलो स्पार्टंस का नेतृत्व कैप्टन एपी सिंह ने किया। उनके साथ रफुस बेंजामिन उलोथ, अर्जुन पुरस्कार विजेता समीर सुहाग और सिद्धांत शर्मा ने अंत तक खेल में रोमांच बनाए रखा। जिन्दल पैंथर कप के बाद इस सीजन में टीम जिन्दल पैंथर की *यह लगातार छठी जीत है। 




Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE