नई दिल्ली New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से लंदन में रक्षा, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। दस डाउनिंग स्ट्रीट में बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि शांतिपूर्ण और स्थिर वैश्विक नियम आधारित व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य परस्पर मिलकर कैसे किया जा सकता है।
रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि श्री सिंह ने कहा कि दोनों देशों ने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक, बहुस्तरीय और परस्पर लाभप्रद साझेदारी में बदलने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। श्री सिंह संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और विशेष रूप से समुद्री क्षेत्र में दोनों की सेनाओं के बीच सहयोग में हाल की वृद्धि का जिक्र किया।
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री सुनक को ब्रिटेन के रक्षा उद्योग के साथ सकारात्मक चर्चा और आपसी रक्षा संबंध में नए सकारात्मक रूख के जानकारी दी। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत 21 सदी के मध्य तक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार नियम आधारित विश्व व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन जैसे मित्रों के साथ साझेदारी के लिए तैयार हैं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva