धमतरी Dhamtari, Chhattisgarh, India: कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में आगामी 26 फरवरी से 6 मार्च तक सघन कुष्ठ रोग जांच खोज अभियान चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मण्डल ने बताया कि कुष्ठ पखवाड़ा के दौरान पंचायतों में समूह में बैठक, स्कूलों में बच्चों को कुष्ठ बीमारी की जानकारी और उनके भ्रांतियों पर चर्चा, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की जायेगी। साथ ही मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा ग्राम और शहर स्तर पर घर-घर सर्वे किया जायेगा तथा नये रोगी का पंजीयन कर उपचार की व्यवस्था नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में की जायेगी।
डॉ. मण्डल ने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले में कृष्ठ रोग से संक्रमित 169 में से 155 रोगी पूरी तरह से ठीक हो गये हैं। कलेक्टर सुश्री गांधी ने अमजन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपने स्तर पर सर्वेक्षण दल का सहयोग अवश्य करे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva