लखनऊ सवांददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: विगत दिनों में हुए अग्नि कांडों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार ने 8 टीमें गठित कर स्वम मोर्चा संभाला। हाल ही में गुजरात में गेम जोन एवं दिल्ली में हुए चाइल्ड केयर हॉस्पिटल की घटनाओं को देखते हुए अलर्ट मोड में आए मुख्य इंश्योरेंस अधिकारी लखनऊ ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए लखनऊ में संचालित विभिन्न गेम जोंस का जायजा लिया एवं वहां के अधिभोगी एवं स्वामियों को किसी भी तरह की अग्नि दुर्घटना होने पर जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निकास मार्ग एवं पहुंच मार्ग को अवरोध मुक्त रखा जाए तथा वहां स्थापित अग्नि शमन व्यवस्थाओं के संचालन का प्रशिक्षण दिया। 25 मई 2024 को मुख्य अग्नि शमन अधिकारी द्वारा गठित टीमों एवं उनके द्वारा निम्नलिखित प्रतिष्ठानों का अन्य सुरक्षा की दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया।
1. कंगारू पार्क
2. फ़ंचूरा
3. हेमलेस
4.स्काई जम्पर
5. क्राउन माल
6. फन अनलिमिटेड गेम जोन
7. 5डी मोशन थियेटर
8. Nelson Hospital
9. Nira Hospital
10. Laminson hotel
11. Damson film hotel
12. मां दुर्गा गेस्ट हाउस
13. मस्ती जोन
14.फन सिटी फिनिक्स मॉल
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva