नई दिल्ली: मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में मूसलाधार वर्षा और उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश तथा दक्षिण कर्नाटक के भीतरी इलाकों में बहुत तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। अगले पांच दिन तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज तथा बिजली चमकने के साथ तेज वर्षा की संभावना है।
विभाग के अनुसार असम और मेघालय में कल तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा बिहार में बुधवार तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बृहस्पतिवार तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। इधर दिल्ली में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva