इस्रायल का कहना है कि उसने कल लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्सों में हमला किया, जिसमें हिजबुल्ला का शीर्ष कमांडर मारा गया है। लेबनान के सशस्त्र समूह के गढ दहिए में हुए एक विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस्रायली सेना ने बताया कि फुआद शुक्र लड़ाकू विमानों के खुफिया-आधारित सफाया अभियान का निशाना था।
अधिकारियों का कहना है कि फुआद शुक्र शनिवार को किये गए इस्रायल के नियंत्रण वाले गोलान हाईट्स पर एक रॉकेट हमले का जिम्मेदार था। इस हमले में बारह लोग मारे गए, जिसमें अधिकतर बच्चे थे। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाति ने इस्रायल के हमले की निंदा की है। उन्होंने इस हमले को आपराधिक कार्रवाई करार देते हुए, अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। हमले के बाद सोशल मीडिया की एक पोस्ट में इस्रायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हिजबुल्ला अपनी सारे हदें पार कर चुका है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva