रूस ने हाल ही में इजराइल द्वारा बेरूत में किए गए हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या की कठोर निंदा की है। रूस के विदेश मंत्रालय ने इस घटना को एक और राजनीतिक हत्या करार देते हुए इजराइल से लेबनान में तत्काल युद्ध समाप्त करने की अपील की है।
इससे पहले कल इजराइल की रक्षा सेनाओं ने बेरूत पर शुक्रवार को किए गए हमलों में हिजबुल्लाह नेता को मार देने का दावा किया था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक व्यक्तव में रक्षा सेनाओं ने कहा कि अब हसन नसरल्लाह दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। 64 वर्षीय नसरल्लाह को मारने के कुछ घंटे बाद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने कल फिलिस्तीन के समर्थन में इजराइल के खिलाफ युद्ध जारी रखने की शपथ ली। इजराइल ने सोमवार से ही समूचे लेबनान में अपने हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। वर्ष 2006 के बाद ये उसकी सबसे जबरदस्त कार्रवाई है।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पिछले सप्ताह हुए हवाई हमलों में करीब दो लाख लेबनानी विस्थापित हुए हैं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva