संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UP,BHARAT: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में जगह जगह छठ पूजा त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस त्यौहार पर छत्तीस घंटे निर्जला व्रत के साथ अंतिम दिन गुरुवार की शाम को ढोल मजीरों के साथ घाटों पर अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। खरना के दिन शिववास योग के बारे दस योग के बारे में ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि इस समय भगवान शिव कैलाश पर विराजमान रहते हैं। भगवान शिव के कैलाश पर रहने के दौरान शिव-शक्ति की पूजा करने से शुभ फली की प्राप्ति होती है।
व्रत रखने वाली महिलाओं ने दिन भर निर्जला व्रत रखा और संध्याकाल में सान-ध्यान कर छठी मैया की पूजा अर्चना किया। व्रत रखने वाली महिलाओं का खरना के प्रसाद ग्रहण करने के साथ छत्तीस घंटे का छठ माई का निर्जला व्रत शुरू हो गया। इस दिन घर की साफ सफाई और शुद्धता का ध्यान रखा जाता है। इस दिन स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर खरना का प्रसाद बनाते हैं। मुख्य घाट स्थल दरोगा खेड़ा स्थित चन्द्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी रानीपुर रोड, सरोजनीनगर सैनिक स्कूल, गौरी बाजार छठ स्थल पर पूजा अर्चना के समय अंबुज शर्मा गौरी व्यापार मंडल, पार्षद गीता देवी, भक्त राजधानी प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, गुड्डन उपाध्याय,अभिषेक उपाध्याय, आदित्य उपाध्याय पल्लवी उपाध्याय, प्रीति तिवारी, प्रतीक्षा, मीरा देवी, मोनिका, सत्यदेव प्रसाद, संदीप दिलीप सहित बड़ी संख्या में छठ पूजा स्थल के चारों तरफ दीए जलाएं और पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर स्थानीय भक्त डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर विधायक, राकेश कुमार सिंह पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत के द्वारा सभी घाटों की साफ सफाई व रखरखाव की व्यवस्था की गई थी। जिसकी सभी भक्तों ने सराहना की और पूजा अर्चना के समय भक्तगणों के लिए कई इंतजाम किए और मौके पर उपस्थित रहे। सरोजनीनगर क्षेत्र के सभी घाटों पर स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कि छठ पूजा स्थल पर किसी प्रकार समस्या न हो। इस मौके पर सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेवराम प्रजापति ने सभी छठ पूजा स्थलों का घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva