रायपुर: वर्ष 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत ने रायपुर में 130 परिवारों के लिए खुशियों की सौगात दी। बीते 48 घंटों के दौरान आंबेडकर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 130 बच्चों का जन्म हुआ। इनमें 73 बालक और 57 बालिकाएं शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों ने आपात स्थिति में भी तत्परता से सेवाएं देते हुए सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया।
स्वास्थ्य विभाग ने नए साल की तैयारियों के बीच अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा। आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, और ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष रूप से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों के साथ अन्य चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके।
आंबेडकर अस्पताल में सबसे अधिक 51 डिलीवरी हुई। जिला अस्पताल कालीबाड़ी में 18, धरसींवा और अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16-16 बच्चों का जन्म हुआ। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और बीरगांव में 9-9 प्रसव, आरंग में 6 और तिल्दा में 5 प्रसव हुए।
नए साल का जश्न मनाने के दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी हुईं। मारपीट और सड़क दुर्घटनाओं में घायल करीब 50 लोग आंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। सभी को उनकी जरूरत के मुताबिक प्राथमिक और आपात उपचार प्रदान किया गया।
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए थे कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और प्रसव से लेकर आपात स्थिति तक सभी सेवाएं सुनिश्चित कीं।
यह नए साल का स्वागत रायपुर के 130 परिवारों के लिए न केवल खुशी का पल बना, बल्कि एक यादगार शुरुआत का उपहार भी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva