बीजापुर: बीजापुर जिले में नक्सलियों स्टेट हाइवे पर मौत का सामान बिछा रखा था। बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाई थी, जिसे CRPF 168 बटालियन के जवानों ने ब्लास्ट कर नष्ट किया।
वहीं दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर क्षेत्र में 2 किलो का आईईडी और एक डमी आईईडी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से आईईडी लगायी गई थी I सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 किमी की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में 2 KG का प्रेशर आईईडी बम मिला है।अरनपुर थाना बल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की संयुक्त कार्रवाई की है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva