रायपुर: कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी मे विगत दिनो सी एस एम टेक्नोलॉजी के द्वारा, अंतिम वर्ष में अध्ययनरत, बी.टेक. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कैम्पस रिक्युटमेंट का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कंपनी की तरफ से आए सीनियर एच.आर, सुश्री दाश एवं इनकी टीम ने विद्यार्थीयों का चयन किया। कंपनी ने इंटरव्यू से 5 (पांच) होनहार छात्रों चंदन बाला रामपुरिया, शीतल वर्मा, विवेक साहू, गिरीज साहू, राजेश निषाद का चयन किया।
चयनित छात्रों को महाविद्यालय प्रबंधन, प्रिसिंपल एंव प्राध्यापकगण ने शुभकामनायें प्रेषित की है। कोलंबिया इंस्टीट्यूट के विभागाध्यक्ष प्रो. उदय कुमार रजक एवं सहायक विभागाध्यक्ष निशा देवांगन ने बताया कि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट विभाग शिक्षा और कार्यबल के बीच प्रभावी संबध बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसे ध्यान में रखते हुये कोलंबिया संस्थान, अपने इंजीनियरिंग, बी.टेक. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रा को बेहतर प्लेसमेंट करते हुये उच्चतम कंपनीयों मे कैपंस रिक्युटमेंट और तकनीकी टेंनिंग कराने मे हमेशा तत्पर है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva