भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित तनाव से निपटने में मदद करने के लिए शुरू की गई पहल “परीक्षा पे चर्चा” के 8वें संस्करण का आज नेपाल के केंद्रीय विद्यालय, मॉडर्न स्कूल काठमांडू और अन्य सीबीएसई स्कूलों में सीधा प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव-स्ट्रीम यानी सजीव कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को सीखने और जीवन के प्रति उत्सवी रवैया अपनाने के बारे में बहुमूल्य सलाह दी। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों, शिक्षक और काठमांडू में भारतीय दूतावास के अधिकारी भी शामिल हुए।
काठमांडू में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और छात्रों ने भारत के प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva