संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर MAGA के बारे में बात करते हैं, भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में अर्थ MIGA है। और साथ मिलकर, भारत-अमेरिका समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी कर रहे हैं । अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे संबंधों को महत्वपूर्ण कड़ी है, हमारे 'People To People Ties' को और गहरा करने के लिए हम शीघ्र ही बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो नए भारतीय कॉन्सुलेट खोलेंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा - राष्ट्रपति ट्रम्प के निमंत्रण पर PM मोदी की अमेरिका यात्रा बहुत ही सार्थक और प्रोडक्टिव रही, दोनों देशों ने रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी व लोगों के बीच संपर्क से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तक संबंधों के पूरे दायरे पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी से बैठक के बाद कहा मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, मेरे प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़े। इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर की वृद्धि करेंगे। हम भारत को अंततः F35, स्टेल्थ लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं- ट्रम्प । राष्ट्रपति ट्रम्प ने PM मोदी को अपनी पुस्तक 'Our Journey Together' की हस्ताक्षरित प्रति भेंट की,ट्रम्प ने किताब में PM के लिए लिखा प्रधानमंत्री, आप महान हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva