Home >> State >> Uttar Pradesh

15 February 2025   Admin Desk



लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: सरोजनीनगर के खेल प्रेमियों के बीच जोश और उत्साह का माहौल कायम करने वाली क्रिकेट चैम्पियनशिप अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर गई है। शुक्रवार को जय जगत पार्क, कानपुर रोड पर सीएमएस स्कूल के निकट आयोजित इंटर स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के ग्रैंड फिनाले में उत्साही खेल प्रेमियों ने शानदार प्रदर्शन देखा। इस ऐतिहासिक मुकाबले में सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल और आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। 

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी पूज्य माता श्रीमती तारा सिंह जी की स्मृति में शुरू की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अब तक 8,000 से अधिक युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर चुकी है। इस लीग का उद्देश्य सिर्फ खेल को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, समर्पण, फिटनेस, और टीम स्पिरिट जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास करना भी है। यह आयोजन लखनऊ के सबसे बड़े खेल आयोजनों में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। ग्रैंड फिनाले के इस ऐतिहासिक अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजेता टीम को ₹50,000, उपविजेता टीम को ₹25,000, और हर खिलाड़ी को ₹2,500 की प्रोत्साहन राशि, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज आशुतोष पांडेय और मैन ऑफ द मैच विनय को ₹1,000 नगद पुरस्कार और शील्ड प्रदान की गई। 

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने का एक मंच है। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम स्पिरिट और कभी हार न मानने की शक्ति जैसे गुण विकसित होते हैं, जो जीवन में सफलता की कुंजी हैं। युवा जितना अधिक खेलों में सक्रिय रहेंगे, उतना ही फिट रहेंगे और देश की तरक्की में योगदान दे सकेंगे।” उन्होंने खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा, “खेल में या तो जीत होती है, या सीख मिलती है, हार नहीं होती! डॉ. राजेश्वर सिंह ने 02 दिसंबर 2022 को सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत की थी, और तब से यह लीग युवाओं के लिए एक प्रेरणा और अवसर बन चुकी है। अब तक इस लीग के विभिन्न चरणों में सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जिसमें अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे प्रमुख टूर्नामेंट शामिल रहे हैं। आगामी चरणों में और भी अधिक खेल आयोजनों की योजना बनाई गई है। इस ऐतिहासिक आयोजन में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी शानदार बना दिया। 

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष के.के. श्रीवास्तव, पार्षद सौरभ सिंह (मोनू), इकबाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, अजय गुप्ता, योगेश पांडेय, मनीष शुक्ला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाई। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतकारी पहल बन चुकी है, जो आने वाले वर्षों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच बनेगी। मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर के लोकार्पण के लिए लखनऊ आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के निकट खुर्दही बाजार, किसान पथ मोड़ पर हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रही।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva