इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में, मोहन बागान सुपर जाइंट ने कल शाम कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स एफसी को तीन शून्य से हरा दिया। इस जीत से मोहन बागान सुपर जांइट अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
एक अन्य मैच में, चेन्नईयिन एफसी ने पंजाब एफसी को 2-1 से हरा दिया। अंक तालिका में पंजाब नौवें और चेन्नई दसवें स्थान पर है। आज कोलकाता में मोहम्मडन एससी का सामना ईस्ट बंगाल एफसी से होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे शुरू होगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva