संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में वैश्विक विकास की गति धीमी हो गई है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम-यू एन डी पी की आज जारी वार्षिक मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) रिपोर्ट के अनुसार 2023 तक कोविड महामारी के बाद हुए सुधार के बावजूद आय वृद्धि रुकने और संघर्षों की संख्या बढ़ने के साथ अब विकास की गति धीमी हो रही है।
यूएनडीपी प्रमुख अचिम स्टीनर ने चेतावनी दी कि यह अस्थिर मंदी मानव विकास को दशकों पीछे कर सकती है। इससे दुनिया कम सुरक्षित, अधिक विभाजित और आर्थिक झटकों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाएगी। श्री स्टीनर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में अमरीका ने कई देशों की अंतर्राष्ट्रीय सहायता में की गई कटौती इन परिणामों को और अधिक गंभीर बनाने का काम करेगी।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva