निशानेबाजी में कल जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में एड्रियन करमाकर ने रजत पदक जीतकर भारत का पदक खाता खोला। इस बीस वर्षीय खिलाड़ी ने 626.7 का स्कोर किया जो स्वर्ण पदक जीतने वाले स्वीडन के जेस्पर जोहान्सन से सिर्फ 0.3 अंक कम है। एड्रियन इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत जूनियर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एड्रियन के प्रदर्शन ने इस स्पर्धा में जूनियर वर्ग में एक नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva