रायपुर, CG (INDIA): सीको काई कराते इंटरनेशनल रायपुर द्वारा पिछले महिने काफ क्लब के विभिन्न ब्रांच में बेल्ट परीक्षा ली गयी जिसका परिणाम शतप्रतिशत रहा जिसमें 14 ब्लैक बेल्ट एवं 51 कलर बेल्ट खिलाड़ियों को दिया गया। सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम रायपुर प्रेस क्लब में रखा गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजय शर्मा (ए.आई.जी. ट्रेफीक) और अध्यक्षता प्रफुल्ल ठाकुर (अध्यक्ष रायपुर प्रेस क्लब) विशेष अतिथि संदीप अग्रवाल (गोमती एग्रो इंड), श्रीमती सुजाता झारखण्डी (प्रिंसिपल रिटायर्ड), श्रीमती राधिका महेश्वरी व रेशी तुलसीराम सपहा (सीको काई प्रमुख रायपुर, काफ कलब संस्थापक) व संजीव सिन्हा (काफ क्लब रायपुर प्रभारी) के द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरीत किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के सचिव महोदय कोषाध्यक्ष एवं सभी पत्रकार मौजूद रहे। इस अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा कराते का प्रदर्शन किया गया।
ब्लेक बेल्ट प्राप्त खिलाड़ी - शिवम प्रशांत, काजल कुर्रे, दीपक तारक, वंशिखा मोदी, काजल पुरैना, चैतन्य यदु, मयंक देवांगन, युवराज पुरेना, सागर भक्त सिन्हा, अपूर्वा बाजपेयी, विन्शी विक्टर, अंजलीना जॉनसन, अभिज्ञान तिवारी, दीक्षा रमानी।
कलर बेल्ट प्राप्त खिलाड़ी - मोक्ष तारक, प्रणव ध्रुव, अद्विका नथानी, नाईशा कोहली, पियुष साहु, रुद्रांश गुप्ता, सर्नग्य, खुशी सिंग, भाविका, आध्या साहू, हर्षित, ट्रींसी, अलिषा, सिदिघी, देवेन्द्र निषाद, लिलिमा, राघवी, गौरव, मौलिशा रिशब, ज्योषिता, सालोम, रुत्वी, रुद्र, वी. सीजू, आरोही, आरातिका, गीतिका, अरनव, हर्षा, गैलिना, श्रीमयी, युतिका, ट्विंकल।
इस अवसर पर सेन्सेई आदित्य तिवारी, सेन्सेई आशीष शर्मा, सेन्सेई जयेश सपहा, सेन्सेई विपलव प्रशांत एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी रेंशी तुलसीराम सपहा ने दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva