रायपुर, CG (INDIA): विगत दिनों रायपुर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चतुर्थ योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन, योगासन भारत, दिल्ली से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
यह प्रतियोगिता छह वर्ष आयु वर्ग 10+ से 14 वर्ष, 14+ से 18 वर्ष और 18+ से 28 वर्ष, 28+ से 35 वर्ष, 35+ से 45 वर्ष, 45+ से 55 वर्ष में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग अलग आयोजित की गई। जिसमें कुल 10 इवेंट आयोजित किए गए, जिसमें 8 एकल इवेंट में ट्रेडीशनल योगासन, फॉरवर्ड बैंडिंग , बैक बेंड, ट्विस्टिंग बॉडी, लेग बैलेंस, हैंड बैलेंस, सूपिन, आर्टिस्टिक सिंगल और 2 युगल इवेंट आर्टिस्टिक पेयर एवं रिदमिक पेयर में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 90 खिलाड़ी एवं 25 टेक्निकल ऑफिशियल सम्मिलित हुए।
कोलंबिया ग्लोबल स्कूल से अनेक खिलाड़ियों ने कई पदक जीते जिसमे, हैंड बैलेंस बालक वर्ग में शौर्यकांत साहू ने प्रथम, रुद्र सिंग ठाकुर ने द्वितीय व शिवम यादव ने तृ्तीय स्थान प्राप्त किया। बैक बैंड बालिका वर्ग में तनिया यादव ने द्वितीय व अंतरा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फारवर्ड बैंड बालिका वर्ग में वीणा सिंग ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुपाइन बालिका वर्ग में संस्कृति ने प्रथम स्थान व रहिनी प्रसाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक युगल बालक वर्ग में रुद्र सिंग ठाकुर व शिवम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अर्टिस्टिक युगल बालिका वर्ग में राहिनी प्रसाद व संस्कृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिदामिक युगल बालिका वर्ग में कियारा बिस्वाल व तनिष्का पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नव्या तिवारी व तारिषी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अर्टिस्टिक युगल बालिका वर्ग में तनिष्का पटेल व हिमार्द्री पांडेय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ट्विस्टिंग बालिका वर्ग में उत्तम प्रदर्शन हेतु स्वाति कोसरे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा, प्राचार्य आईवन स्मिथ, जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष किशोर जदवानी , सचिव हरजीत सिंह हूरा व खिलाड़ियों के योग कोच नामेश कुमार साहू व विभांशु बंजारे सहित समस्त कोलंबिया प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी व भावी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva