September 25, 2022   Admin Desk   



महिला क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 16 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्य से जीती

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्‍लैण्‍ड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 16 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्‍य से जीत ली है। कल लॉर्ड्स में 170 रन के लक्ष्‍य के जवाब में मेज़बान टीम 153 रन पर सिमट गई। इससे पहले भारतीय टीम 46वें ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

दीप्ति शर्मा ने 68 और स्‍मृति मंधाना ने 50 रन बनाए। रेणुका सिंह ने चार विकेट लिए, उन्हे प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारतीय टीम ने 23 साल बाद इंग्‍लैण्‍ड को उनकी जमीन पर हराकर तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्‍वामी को शानदार विदाई दी। 12 टेस्‍ट, 205 वनडे और 68 टी-ट्वेंटी मुकाबलों में कुल 355 विकेट लेने वाली झूलन गोस्‍वामी का यह आखिरी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच था। उनतालीस वर्षीय झूलन भारत की महानतम महिला क्रिकेट खिला‍ड़ि‍यों में हैं। Source: AIR



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE