September 26, 2022   Admin Desk   



इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन सम्पन्न, कृषि महाविद्यालय रायपुर चौंपियन

रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर्महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय रायपुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता। दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र भाटापारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 22 सितम्बर से 25 सितम्बर के मध्य खेली गई। जिसमें राज्य के पूर्वी क्षेत्र के 11 महाविद्यालयों के 305 छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चार दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कुलपति डॉ. चंदेल ने मौके पर सभी विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र का वितरण किए। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। पूर्वी क्षेत्र अन्तर्महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र भाटापारा, कृषि महाविद्यालय, गरियाबंद, कृषि महाविद्यालय, महासमुंद, कृषि महाविद्यालय मर्रा (पाटन), उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, सांकरा (पाटन), दंतेश्वरी कृषि महाविद्यालय, रायपुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, बीआरएसएम कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, मुंगेली एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर के 182 छात्र और 122 छात्रा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE