भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को वर्ष 2018-19 के लिए विभिन्न श्रेणियों में 8 राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन-सहभागिता से प्रदेश सिविक प्रबंधन, स्वच्छता और हवाई अड्डों के नए मानकों में नित नए कीर्तिमान रच रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर ने एक बार फिर प्रदेश का गौरव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश का दिल मध्यप्रदेश विविध ऐतिहासिक धरोहरों, विशिष्ट लोक संस्कृति और अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन, नगर निगम, जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवी संगठनों के सहयोग से ही पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को बड़ी संख्या में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के साथ जन-प्रतिनिधि एवं शासकीय अमला भी बधाई का पात्र है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva