Home >> Health

13 February 2023   Admin Desk



केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय कल से स्‍वास्‍थ्‍य मेला का आयोजन करेगा

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय कल से देशभर में सभी एक लाख 56 हजार आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केन्‍द्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य मेला का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम स्‍वस्‍थ जीवन से संबंधित जागरूकता को बढाने के लिए पिछले वर्ष उद्घाटित स्‍वस्‍थ मन, स्‍वस्‍थ घर के लिए जारी अभियान के हिस्‍से के रूप में आयोजित किया जाएगा। मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि योग, जूंबा, टेलीपरामर्श, निक्षय पोषण अभियान, गैर-संक्रामक रोग जांच तथा औषधि वितरण स्‍वास्‍थ्‍य मेला के हिस्‍से के रूप में चलाए जाएंगे। शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित जागरूकता को बढाने और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए साइक्‍लाथॉन और साइकिल रैली के रूप में सभी आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य तथा आरोग्‍य केन्‍द्रों पर एक साइकिल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने एक टवीट में कहा कि साइकिलिंग शरीर को स्‍वस्‍थ और सक्रिय रखने के श्रेष्‍ठ उपायों में से एक है। स्‍वस्‍थ मन, स्‍वस्‍थ घर नवंबर 2022 से अक्‍तूबर 2023 तक एक वर्ष चलने वाला एक अभियान है। यह अभियान आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य तथा आरोग्‍य के विषय को बढावा देगा। यह नई राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति 2017 के अनुरूप है। यह नीति देश में निवारक और प्रोत्‍साहक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान केन्द्रित करती है। Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva