Home >> Business

29 March 2023   Admin Desk



जिंदल स्टील एंड पावर मशीनरी डिविजन के द्वारा पहली बार भेजा गया स्टैकर रिक्लेमर

रायपुर: मार्च 29 को जिंदल स्टील एंड पॉवर, मशीनरी डिविजन के द्वारा 3600/2400 TPH (ton per hours) के स्टैकर रिक्लेमर को पहली बार भेजा गया। जिंदल स्टील ओडिशा अंगुल इसका इस्तेमाल आयरन ओर हैंडलिंग डाउनस्ट्रीम प्रक्रिया के लिए करेगा। जिंदल स्टील एंड पावर मशीनरी डिविजन के द्वारा पहली बार भेजा गया स्टैकर रिक्लेमरसंक्षिप्त में कहे तो स्टैकर रिक्लेमर का उद्देश्य डाउनस्ट्रीम प्रक्रियाओं का सही संचालन करना हैं। इसका प्रयोग क्रेशर, कनवेयर, और अन्य उपकरणों के सामानों को ढोने के लिए किया जाता हैं। इस उपलब्धि में जिंदल रायगढ के ED सब्यसाची बंधोपाध्याय, रायपुर के बिजनेस यूनिट हेड निलेश टी शाह के साथ ही जिंदल टीम शामिल रही।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva