Home >> Business

Bharatiya digital news
15 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



पीएनबी मोती बाग मेन ब्रांच रायपुर का रिटेल आउटरिच कार्यक्रम का सफल आयोजन

रायपुर, छत्तीसगढ़: पीएनबी द्वारा मेन ब्रांच मोती बाग रायपुर में 14 नवम्बर 2025 को एक सफल रिटेल आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक की रिटेल ऋण योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और ग्राहकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुमेश कुमार मुख्य महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय दिल्ली उपस्थित रहे। साथ ही वीरेंद्र कुमार शर्मा ,मंडल प्रमुख रायपुर, मनीष देवबर्मन उप अंचल प्रबंधक एवं गजेंद्र कुमार सिंह उप अंचल प्रबंधक अंचल कार्यालय रायपुर की उपस्थिति रही, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर रिटेल ऋण खंड के अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया, जिससे बैंक की ग्राहक केंद्रित सेवाओं और समय पर ऋण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता झलकी। बैंक की विभिन्न रिटेल ऋण योजनाएं, जैसे कि गृह ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, शिक्षा ऋण इत्यादि की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई।

मुख्य अतिथि सुमेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राहकों से प्रत्यक्ष संवाद उनके आवश्यकताओं को समझने में मदद करता है और इससे बैंक की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने बैंक के रिटेल खंड को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने की बात कही।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और बैंक की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बैंक ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुँचाता रहेगा।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva