Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
08 December 2025   bharatiya digital news Admin Desk



146वां आपका विधायक - आपके द्वार' जनसंवाद शिविर : अशरफनगर वासियों ने रखी आवास, लाइट और पेंशन जैसी समस्याएँ

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उनके द्वार तक पहुंचाने तथा मेधावियों व गाँव के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के उद्देश से शुरू की गयी 'आपका विधायक - आपके द्वार' जन संवाद शिविर की साप्ताहिक पहल 146 आयोजनों का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। 

रविवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में अर्जुनगंज मंडल के अंतर्गत अशरफनगर में 146 वें 'आपका विधायक - आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया।

शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों ने स्ट्रीट लाइट, PM आवास, नाली, सड़क, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन आदि से जुडी करीब 23 समस्याओं/सुझाओं से अवगत कराया जिनमें से 3 समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।

शिविर के दौरान 'गांव की शान' पहल के अंतर्गत हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले अशरफ़ नगर के 4 मेधावियों - प्रशांत वर्मा (96.5%), साधना रावत (80%), श्लोक कश्यप (73%) तथा अमरदीप (69%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प क्रम में 160 वें Youth Club (Boys) व 95वें Girls Youth Club का गठन कर कैरम, वॉलीबॉल, क्रिकेट किट, फुटबॉल आदि प्रदान की गईं। 

स्वास्थ्य सेवाओं को जन - जन तक सुलभ बनाने के उद्देश्य से विजन प्लस हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य तथा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान 50 क्षेत्रवासियों के नेत्र परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार चश्में भी प्रदान किए गये। साथ ही, SIR हेल्प डेस्क के माध्यम से ग्रामीणों को मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरने आदि में सहयोग भी किया गया, इस दौरान संबंधित BLA - 2 एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान सेक्टर संयोजक दिनेश कश्यप एवं सचिन नाथ, बूथ अध्यक्ष मनीष कुमार, सूबेदार लोधी, मुकेश लोधी, राम नरेश लोधी, रामू लोधी, लता तिवारी, रेनू कुशवाहा, मोनिका गौतम, सुष्मिता सिंह, अर्चना, कुलदीप, ननकी, बसंती, सावित्री, अर्जुन धानुक  एवं अन्य क्षेत्रवासियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिविर के दौरान सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा - पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva