Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
12 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्लीन-एयर मिशन शुरू करने की मांग की

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राज्यव्यापी क्लीन-एयर मिशन की माँग की है।

उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को लखनऊ का AQI 350 तक पहुंच गया जो “गंभीर श्रेणी” में आता है। यह ऐसा है मानो हर व्यक्ति रोज़ 10 सिगरेट के बराबर ज़हरीली हवा में साँस ले रहा हो।

डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रभावी कदमों - पराली जलाने के मामलों में 46% कमी, बायो-डीकम्पोज़र वितरण, ईवी नीति 2023, वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, प्लास्टिक प्रतिबंध, और 35 करोड़ पेड़ों के रोपण - की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) से रियल-टाइम मॉनिटरिंग और पूर्वानुमानित अलर्ट सिस्टम बनाकर, चीन के “War on Pollution” की तरह उ.प्र. भी तेज़ सुधार लाने में सक्षम है।

डॉ. सिंह ने कहा “वायु प्रदूषण अब अदृश्य खतरा नहीं, एक दिखाई देने वाला स्वास्थ्य संकट है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे स्वच्छ राज्य बन सकता है”। 



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva