Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
09 December 2025   bharatiya digital news Admin Desk



"आरंभ 2025" – बी.एड. छात्रों के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय का भव्य स्वागत समारोह

रायपुर: कलिंगा विश्वविद्यालय नया रायपुर ने 8 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में नव-नामांकित बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) छात्रों के लिए भव्य स्वागत समारोह “आराम्भ-2025” आयोजित किया।  यह कार्यक्रम छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल, परंपराओं और मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जो उनके शैक्षणिक जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक बना। कार्यक्रम की शुरुआत तिलक और आरती जैसे पारंपरिक स्वागत किया गया, जिसमें छात्रों का आत्मीयता से अभिनंदन किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और दृष्टिकोण को दर्शाने वाली एक प्रेरणादायक वीडियो प्रस्तुति दी गई।

उसके उपरांत विशिष्ट अतिथियों के परिचय और स्वागत से हुई, जिसके बाद शिक्षा संकाय की टीम का परिचय कराया गया। स्वागत उद्धबोधन शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक डॉ. सरोज नैयर द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना की गई, जो ज्ञान की खोज और नई शुरुआत का प्रतीक है।

कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. आर. श्रीधर ने प्रेरणादायक स्वागत भाषण के साथ सभा को संबोधित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की दृष्टि, शैक्षणिक संस्कृति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को कलिंगा विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण का पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान, कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने एक रोचक पावरपॉइंट प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से विश्वविद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं, जिससे नवागंतुक छात्रों को संस्थान से परिचित होने में सहायता मिली।

डॉ. राहुल मिश्रा, डीन अकादमिक मामलों तथा परीक्षा नियंत्रक ने शैक्षणिक दिशा-निर्देशों पर एक प्रेरक सत्र आयोजित किया, जिसमें छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों और विश्वविद्यालय के नियमों के बारे में बताया गया।  शिक्षा विभाग की डीन डॉ. श्रद्धा वर्मा ने छात्रों को विभाग की गतिविधियों, शैक्षणिक संरचना, प्रायोगिक घटकों, इंटर्नशिप अवसरों, शिक्षण-सीखने के तरीकों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे NEP 2020 के अनुरूप सहानुभूतिपूर्ण, दक्ष और नवोन्मेषी शिक्षक बनने के लिए स्वयं को समर्पित करें।

कार्यक्रम का समापन डिप्टी डीएसडब्ल्यू शुभम प्रमोद द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें सभी विशिष्ट अतिथियों, संकाय सदस्यों, स्वयंसेवकों और छात्रों को कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के अन्य सदस्य डॉ. डी. कालीदास, डॉ. संजीव यादव और डॉ. हर्षा शर्मा भी उपस्थित थे।

प्रवेश कार्यक्रम “आराम्भ-2025” ने बी.एड. कार्यक्रम के मूल्यों, अपेक्षाओं और अवसरों के प्रति छात्रों को सफलतापूर्वक मार्गदर्शित किया और शिक्षण क्षेत्र में उनकी व्यावसायिक यात्रा के लिए सकारात्मक आधार तैयार किया। यह कार्यक्रम कलिंगा विश्वविद्यालय की छात्रों के समग्र विकास और शैक्षणिक उत्कृष्टता को पोषित करने की अटूट प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva