Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
12 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



डिजिटल उपकरणों का दुरुपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय: प्रेम गौतम आई जी एटीएस

संवाददाता  - सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (UPSIFS) लखनऊ में  साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फॉरेंसिक विषयक राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता उ.प्र. प्रेम कुमार गौतम आईपीएस के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया, जिन्हें संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा एवं चिरंजीव मुखर्जी द्वारा अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गयाl 

 मुख्य अतिथि प्रेम कुमार गौतम आईजी एटीएस ने कहा कि डिजिटल फुट प्रिंट्स हर जगह मौजूद हैं और वर्तमान जीवन बिना साइबरस्पेस की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए इस क्षेत्र की रक्षा आवश्यक है। उन्होंने ने कहा कि गहन साइबर सुरक्षा ज्ञान अधिकारियों के लिए निहायत आवश्यक है क्योंकि डिजिटल डेटा नया करेंसी बन चुका है और जिसके पास डेटा है, वही सशक्त है। उन्होंने बताया कि अधिकांश सोशल-मीडिया सर्वर्स विदेशों में स्थित होने के कारण भारत में जाँच कार्य कठिन होती है। सोशल मीडिया पर नकली पहचान व झूठे मामले सामान्य हो गए हैं तथा विदेशी खुफिया एजेंसियों द्वारा फाइनेंसिंग व डिजिटल उपकरणों का दुरुपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। साथ ही क्रिप्टो लेन-देनों, हवाला, शेल कंपनियों और व्यापक नेटवर्क के कारण जाँच और भी जटिल हो गई है।

गौतम ने विशेष रूप से हनीट्रैप के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि प्रतिरूपण और साइबर लुभावने उपायों से लक्ष्य को फंसा कर नुकसान पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भी सतर्कता की सलाह दी, कहा कि खुद जागरूक रहें, अपने परिवेश के प्रति सतर्क रहें, पूरे इकोसिस्टम से परिचित रहें  उन्होंने प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।

इस अवसर पर अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने संस्थान के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में देश के विभिन्न राज्यों के उपनिरीक्षक से लेकर उपाधीक्षक स्तर के 40 पुलिस अधिकारी दिल्ली, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा राज्यों से प्रतिभागी हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में साइबर अपराध के रुझान एवं रिपोर्टिंग, डिजिटल साक्ष्य प्रबंधन विधिक ढाँचे एवं डेटा संरक्षण, उभरती प्रौद्योगिकियाँ एवं एआई आधारित खतरे, ओएस ईनट एवं वित्तीय धोखाधड़ी विश्लेषण, सोशल मीडिया फॉरेंसिक, तथा अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध जांच जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। इस अवसर पर उपनिदेशक चिरंजीवी मुखर्जी ने सभी का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर विवेक कुमार एआर चंद्र मोहन सिंह, जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार तिवारी ,आरआई बृजेश कुमार सिंह, डॉ मनीष राय, डॉ पलक अनेजा, गिरजेश राय शैलेंद्र सिंह, अमर सिंह, सहित अन्य फैकल्टी उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva