.webp) 
                                                                            
                                                
                                                
                        
रायपुर: 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह दिन भारत के संविधान के लागू होने और एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में हमारी पहचान का प्रतीक है। कार्यक्रम में जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव हरजीत सिंह हुरा, सदस्या श्रीमती कमलजीत कौर हुरा और कोषाध्यक्ष रविंदर सिंह हुरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस समारोह में कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य सुरेंद्र सराफ, कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. रविंद्र पांडेय, कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. एस के मौलिक, कोलंबिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. अनीता धागमवार, कोलंबिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे, कोलंबिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स के प्राचार्य आनंद श्रीवास्तव और कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य आइवन स्मिथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विभागाध्यक्ष, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ, तथा छात्र-छात्राएं भी उपस्थितथे।
समारोह का आरंभ संस्थानों के टॉपर छात्रों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव हरजीत सिंह हुरा ने अपने संबोधन में संविधान के नियमों, अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं और महिला सशक्तिकरण की भूमिका महत्वपूर्ण है।
कोषाध्यक्ष रविंदर सिंह हुरा ने संविधान से सम्बंधित विभिन्न तथ्यों सेअवगत कराया। डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख करते हुए संविधान और कर्तव्यों की प्रेरणा से युवाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने और स्वर्णिम भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. एस के मौलिक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और भाषण शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। कार्यक्रम का समापन देशमुख सर द्वारा महात्मा गांधी के विचारों औरबेटियों पर लिखित स्वरचित कविता पाठ तथा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसने देशप्रेम की भावना को और भी गहराई से भर दिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva