27 May 2023   Admin Desk



UP News: सरोजनी नगर पुलिस ने वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

सरोजनी नगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ में चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धरपकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी शशांक सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 0207/2023 धारा 1363 भादवि. में पीड़िता / - अपर्ह्यता की सकुशल बरामदगी एवं वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीमें बनाकर रवाना किया गया।

पुलिस टीमों की कढ़ी मेहनत के उपरान्त दिन शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर पीड़िता / अपर्ह्यता को सकुशल बरामद कर वाँछित अभियुक्त करन रावत पुत्र बंटीलाल रावत को नादरगंज तिराहा के समीप से गिरफ्तार किया गया। बाद बरामदगी पीड़िता / अपर्ह्यता को मेडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी सरोजनीनगर रवाना किया गया एवं अभियुक्त करन रावत से पूछताछ करने पर अपनी गलती की माँफी माँगते हुए कहा कि साहब मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ कर दीजिए।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त करन रावत पुत्र बंटीलाल रावत उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार धारा-366 भादवि. व 16/17 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त करन रावत उपरोक्त को जुर्म अन्तर्गत धारा-363/366 भादवि. व 16/17 क् एक्ट से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।




Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE