रायपुर: अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की “श्रेष्ठ योजना” के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025, सांय 5 बजे निर्धारित है। इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु 3000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित है। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं तक की शिक्षा हेतु शिक्षण एवं छात्रावास शुल्क का संपूर्ण व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा। साथ ही, शैक्षणिक समायोजन के लिए ब्रिज कोर्स का प्रावधान भी किया गया है।
योग्य संस्थानों का चयन उनके परिणाम, बुनियादी सुविधाओं एवं पात्रताओं के आधार पर किया जाता है। योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन संशोधन की विंडो 1 से 2 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे स्कूलों, वेबसाइटों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि पात्र विद्यार्थी इस योजना का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva