लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनी नगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में दिन मंगलवार के दिन स्कूटर इंडिया चौराहा पुलिस चौकी के पास लगभग 10 से 11 वर्ष की उम्र का लड़का गाड़ियों को रोक रहा था । बच्चे को देख कर स्कूटर इंडिया चौकी इंचार्ज अशोक कश्यप की टीम विकास कुमार, रामकुमार तोमर दिखाई इंसानियत, लापता लड़के से पूछा पता पूछताछ करने पर जिला उन्नाव थाना गंगाघाट बताया । लापता वंश लड़के को उसके बड़े भाई को सकुशल सुपुर्द किया ।
सरोजनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया लापता वंश लड़के के पिता का नाम पिता मोहम्मद इस्माइएल है । जिला उन्नाव शंकरपुर सराय थाना गंगा घाट का रहने वाला है । लापता बच्चे को देख कर स्कूटर इंडिया चौकी इंचार्ज अशोक कश्यप की टीम विकास कुमार, रामकुमार तोमर ने लापता लड़के से पता पूछा लड़के ने जिला उन्नाव बताया बच्चे को उसके बड़े भाई को सकुशल सुपुर्द कर दिया । परिजनों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE