मनेंद्रगढ़ (Manendragarh): कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में सघन कुष्ठ रोग खोज एवं नेत्र ज्योति अभियान का आगाज किया गया है। यह कार्यक्रम 15 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।
26 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य अमला मैदानी स्तर पर प्रत्येक घर जाकर स्वास्थ्य जांच करेगी। सभी नागरिकों को कुष्ठ रोग, नेत्र रोग, मलेरिया तथा अन्य संबंधित बीमारी के संभावित मरीजों को चिह्नांकित किया जाएगा।
प्रारंभिक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारियों एवं नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जांच एवं सत्यापन कर मरीजों को ऑपरेशन और बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में भेजा जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि अभी तक जिले में मोतियाबिंद के संभावित 49 मरीज एवं कुष्ठ रोग के 13 संभावित मरीज चिह्नांकित किए गए हैं। कुष्ठ रोग के मरीजों एवं मोतियाबिंद के मरीजों का चिन्हांकन कर उनका बेहतर उपचार करके पूरे जिला को कुष्ठ रोग मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम के द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण कार्य में सहयोग करें। अपनी समस्या को कर्मचारियों को बतायें ताकि बेहतर स्वास्थ्य उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva