नई दिल्ली New Delhi: एनटीपीसी बरौनी ने चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ उद्योग श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एनटीपीसी को यह पुरस्कार प्रदान करते हुए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन में इसके विशेष प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला।
एनटीपीसी ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए निरंतर और समर्पित प्रयास किए हैं और इन प्रयासों ने इसकी सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। एनटीपीसी ने जल संसाधनों के संरक्षण और प्रभावी प्रबंधन के लिए कई नवीन पहलों को लागू किया है। एनटीपीसी की कोशिशों से न केवल पानी की बचत हुई है बल्कि इससे पर्यावरणीय प्रभावों में भी कमी आई है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 17 जून 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह और एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना को यह पुरस्कार प्रदान किया।
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई यह प्रतिष्ठित मान्यता स्थायी प्रथाओं के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को और ज्यादा मजबूती प्रदान करती है और कंपनी को जल संसाधनों को प्रभावी रूप से संरक्षित एवं प्रबंधित करने की दिशा में उसकी कोशिशों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है। एनटीपीसी पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपनाते हुए राष्ट्र के विकास में अपने योगदान को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है।
Source: PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva