June 26, 2023   Admin Desk   



CG News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

रायपुर Raipur: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. लिखेश्वर साहू ( योग मेडिकल अधिकारी) ने विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित होकर पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास कराया। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण व कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और योग किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया ने छात्र-छात्राओं, को दैनिक जीवन में योग के महत्व के विषय में बताया और इसे नियमित करने को कहा जिससे शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहें। 

कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया ने डॉ. लिखेश्वर साहू को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. सुमित त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग के निर्देशन में फिजियोलॉजी विभाग, मेडिकल एजूकेशन यूनिट व महाविद्यालय के खेल विभाग के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुमित त्रिपाठी विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग, डॉ. सुधीर राजपाल खेल अधिकारी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। 



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE