ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान तथा अफ्रीका को प्रतिनिधित्व देकर इसके स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के स्थायी प्रतिनिधि और जुलाई महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष राजदूत बारबरा वुडवर्ड की इस महीने के सुरक्षा परिषद के कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र के संवाददाताओं को जानकारी के दौरान उनकी टिप्पणियां सामने आयीं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर बारबरा वुडवर्ड ने कहा कि ब्रिटेन, सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों का विस्तार देखना चाहता है और इसमें भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान तथा अफ्रीका को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है।
वुडवर्ड ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली की पिछले सप्ताह की टिप्पणियों का उल्लेख किया, जिनमें विदेश मंत्री ने बहुपक्षीय प्रणाली के सुधार को आगे ले जाने की अपने देश की इच्छा प्रकट की थी।
वुडवर्ड ने बताया कि इस जुलाई महीने में सुरक्षा परिषद की ब्रिटेन की अध्यक्षता इस दिशा में आगे बढ़ने का पहला कदम होगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva