17 September 2023   Admin Desk



CG NEWS: एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने मनाया हिंदी दिवस 2023

रायपुर RAIPUR: एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने यूनिवर्सिटी ऑडियो-विजुअल स्टूडियो में हिंदी दिवस 2023 मनाया। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. (डॉ.) पीयूष कांत पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

अपने संबोधन में प्रो.पांडेय ने भारत की राजभाषा के रूप में हिंदी की जीवंतता को समझाया। उन्होंने कहा, "हिंदी एक भाषा है, जिसका उद्भव 12वीं शताब्दी में हुआ, लेकिन भारत और विश्व की सभी भाषाओं के शब्दों को अपनाने की क्षमता के कारण यह अन्य भारतीय भाषाओं की तुलना में तेजी से बढ़ती है।" 

डॉ. शिवम अरुण पटनायक, सीपीआरओ, एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर हमारे दैनिक जीवन में भाषा की सामान्यता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को भाषा के उचित उपयोग के साथ उस पर गर्व महसूस करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक आशीष सिंह, एचओआई एमिटी लॉ स्कूल के डॉ. अभिनव प्रधान, विश्वविद्यालय के संकाय और कर्मचारी सदस्यों के साथ-साथ एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन और एमिटी लॉ स्कूल के छात्र उपस्थित थे। 



Advertisement





Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE