लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में राजधानी प्रेस क्लब के महामंत्री आशीष मिश्रा के नेतृत्व में मधुबन होटल में रविवार को राजधानी प्रेस क्लब की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। द्वितीय कार्यकाल की बैठक के मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह एवं राजधानी प्रेस क्लब के संरक्षक संजय सिंह चौहान व अध्यक्ष विश्वजीत राव की उपस्थिति में बैठक संपन्न की गई। सरोजनीनगर विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने पत्रकारों के हित पर विशेष चर्चा की, उन्होने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, गांव के पत्रकार अपने क्षेत्र तक ही सीमित रह जाते हैं। उनको शहर के शासन प्रशासन तक पहुंच कर अपनी पत्रकारता को विकसित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को किस तरह की पत्रकारता करनी चाहिए और मार्गदर्शन दिया, इसी क्रम में सभी पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजधानी प्रेस क्लब के संरक्षक संजय सिंह चौहान ने पत्रकारों के हित में विस्तृत चर्चा की और उन्होंने नए-नए सुझाव दिए संरक्षक संजय सिंह चौहान ने बताया की शासन प्रशासन द्वारा पत्रकारों के हित में योजनाओं को लाने का प्रयास करेंगे, जिससे सभी पत्रकार लाभान्वित हो सके । वहीं पर अध्यक्ष विश्वजीत राव ने पत्रकारों के हित में नए-नए सुझाव दिए और बताया कि सभी पत्रकारों को एकजुट रहना बहुत जरूरी है, तभी उनका सम्मान बरकरार रहेगा और पत्रकारों को शासन द्वारा सुरक्षा देने की मांग भी की। अध्यक्ष ने पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे पर भी विशेष चर्चा की । जनपद लखनऊ के आए हुए तमाम पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
कार्यकारिणी की बैठक का मंच का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने किया। धर्मेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष ने संगठन के पत्रकारों के स्वास्थ्य, सम्मान और किसी भी तरह की आवश्यक, आवश्यकता पर तन, मन, धन से साथ देने को कहा। सभी पत्रकारों ने उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए संगठन को प्रदेश के हर जिले में स्थापित करने का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर दुर्गेश सिंह एडवोकेट विधिक सलाहकार, जमाल मिर्जा, अनिल सिंह, मोहम्मद शरीफ, गणेश शर्मा, आशीष मिश्रा, रविंद्र सिंह, संदीप शुक्ला, अमित शर्मा रामनरेश गुप्ता, आदित्य कुमार ,वेद प्रकाश तिवारी, ज्ञान सिंह, अमरेंद्र सिंह चौहान ,विपिन यादव ,शिवांशु कुमार गुप्ता, विजय कुमार रावत, स्वेतांक सिंह ,अनूप सिंह, सत्तार खान, अशोक कुमार द्विवेदी, दिनेश कुमार, चंदन गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र द्विवेदी, सुजीत सिंह ,सतीश कुमार, संदीप पांडे, विशाल कनौजिया, विक्रम कश्यप, वीर विक्रम सिंह, अमित कुमार, आशीष श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva