Home >> Business

02 October 2023   Admin Desk



CG NEWS: एनटीपीसी लारा में गांधी एवं शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जन्म शतवार्षिकी एवं भारत के दूसरी प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वी जन्म दिवस पर एनटीपीसी लारा परिवार की ओर से दोनों महानायक कों श्रद्धांजलि अर्पण किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी लारा परियोजना के परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक (कार्यकारी निदेशक) द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पण किया गया। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक श्री कौशिक ने दोनों महानायक की जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए उनके आदर्श पर चलने के लिए सभी को आग्रह किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन) समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (परियोजना निर्माण) रवि शंकर, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) हृदय मण्डल, विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारी, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva